डिप्टी सीएम से एसपी-एसडीएम की शिकायत, कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने पर होगी कार्रवाई

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आजमगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा ली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन परिसर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही वह अतरौलिया के एक शादी समारोह में भाग लेने जाएंगे।इस दौरान भाजपाओं के निशाने पर एसपी सिटी और एसडीएम लालगंज निशाने पर रहे। इन दोनों अधिकारियों के अलावा कुछ अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब आधे घंटे तक नेताओं से चर्चा करने के बाद रवाना हो गए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। लोकसभा चुनाव में जिले की दोनों सीट गंवाने के बाद पार्टी के अंदर भीतरघात चरम पर था। हार के लिए पार्टी प्रत्याशी एक दूसरे की कमी को सार्वजनिक कर रहे थे। उधर सरकार बनने के बाद विकास का मुद्दा शीर्ष पर होने की वजह से डिप्टी सीएम अपने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को आए। दोपहर को पुलिस लाइन परिसर में उनका हेलीकाप्टर उतरा।

More videos

See All