इन्सेफेलाइटिस पर अश्विनी चौबे का अजीब बयान, बोले- चुनाव के कारण रह गई जागरूकता की कमी

बिहार के कई इलाकों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रॉम यानि इन्सेफेलाइटिस यानि AES से बच्चों की लगातार  मौत हो रही है. मुजफ्फरपुर के SKMCH में ही  इन्सेफेलाइटिस से अब तक 38 बच्चों की मौत हो चुकी है. हर साल होने वाली इस बीमारी को रोकने में बिहार सरकार नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में यह पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए मुश्किल की घड़ी है और जल्द से जल्द इसपर काबू किए जाने की जरूरत है, लेकिन ऐसे समय में नेताओं और मंत्रियों के लापरवाही भरे बयान उनकी संवेदनहीनता को जाहिर कर रहे हैं.
ताजा बयान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का है जो पटना के IGIMS में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. उन्होंने कहा, मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत दुखद घटना है. चुनाव की वजह से अधिकारी चुनाव में व्यस्त हो गाए थे, जिसकी वजह से जागरूकता की कमी रह गई. अगर बिहार सरकार केंद्र सरकार से मदद मांगेगी तो केंद्र सरकार पूरी मदद करेगा.
 
 

 

More videos

See All