गुजरात की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'वायु', 135 किमी की होगी रफ्तार; मानसून पर भी असर

अरब सागर में पैदा हुए डिप्रेशन ने अब चक्रवाती तूफान 'वायु' (Cyclonic Storm Vayu) का रूप ले लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान गुजरात की तरफ बढ़ रहा है और इसके 13 जूून की सुबह तक गुजरात पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चक्रवात की वजह से करीब 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। माना जा रहा है कि तूफान मानसून की रफ्तार पर भी प्रभाव डाल सकता है।
आईएमडी अहमदाबाद के निदेशक जयंत सरकार ने चक्रवाती तूफान के बारे में बताया कि चक्रवाती वायू सौराष्ट्र के तटीय इलाकों के आसपास से भी गुजर सकता है, क्योंकि यह बेहद तीव्र चक्रवाती तूफान है। हमने मछुआरों और सिग्नल नंबर 2(सभी जहाजों से बंदरगाह छोड़ने के लिए कहना) दे दिया है। इस चक्रवात की वजह से गुजरात में मानसून के दस्तक देने में भी कुछ देर हो सकती है।

More videos

See All