सीएम भूपेश बघेल ने मानी आंदोलन कर रहे आदिवासियों की मांग, जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला के पहाड़ 13 की खुदाई के विरोध में पिछले चार दिनों से  आंदोलन कर रहे आदिवासी के लिए एक अच्छी खबर है. आंदोलन कर रहे आदिवासियों की मांगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मान लिया है. साथ ही सीएम बघेल ने सभी मांगों पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. मालूम हो कि आदिवासियों के आंदोलन को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है. इस टीम में बस्तर सांसद दीपक बैज और कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम की शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल ने आदिवासियों की स्थिति और उनकी मांगों को सीएम बघेल के सामने रखा जिस पर चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री ने अपना फैसला सुनाया है.

सीएम बघेल ने दिए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करने के बाद दंतेवाड़ा में हो रहे आदिवासियों के आंदोलन पर सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने आदिवासियों की कुछ मांगों को मान लिया है साथ ही अहम निर्देश भी दिए हैं. साथ ही सभी निर्देशों पर जांच के बाद कार्रवाई करने की भी बात कही है. एक नजर सीएम बघेल द्वारा लिए गए अहम निर्देशों पर

More videos

See All