‘BJP की महिला सांसद ने ड्यूटी पर जड़ा तमाचा’, कांस्‍टेबल ने दर्ज कराई शिकायत

उत्‍तर प्रदेश के धौरहरा से BJP की महिला सांसद रेखा वर्मा पर एक पुलिस कांस्‍टेबल से बदसलूकी का आरोप लगा है. वर्मा की एस्‍कॉर्ट ड्यूटी में तैनात कांस्‍टेबल श्‍याम सिंह ने मोहम्‍मदी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. सिंह इसी थाने में पोस्‍टेड हैं.
श्‍याम सिंह ने आरोप लगाया कि वर्मा ने उन्‍हें अंजाम भुगतने की धमकी थी. सिंह का दावा है कि 9 जनवरी को ड्यूटी के दौरान BJP की महिला सांसद ने उन्‍हें थप्‍पड़ भी मारा. uयूपी पुलिस कांस्‍टेबल श्‍याम सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “उन्‍होंने मेरे लिए अपमानजनक बातें कहीं और बिना वजह मुझे तमाचा जड़ दिया और फौरन वहां से चली गईं. मैंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मुझे न्‍याय मिलने की उम्‍मीद है.”
“मन में घर कर गया है डर”
अपनी शिकायत में सिंह ने कहा है कि “अचानक हुई इस घटना से डर पैदा हो गया है, सामान्‍य ड्यूटी में बाधा पड़ रही है.” खीरी एसपी के PRO ने कहा कि “पुलिस कांस्‍टेबल की शिकायत पर, मोहम्‍मदी कोतवाली में धारा 504, 506, 332 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है.”

More videos

See All