शहादत दिवस पर धरती आबा को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि, बोले रघुवर, बिरसा जयंती पर संग्रहालय का होगा लोकार्पण

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन 15 नवंबर को बिरसा मुंडा संग्रहालय राज्य के लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को की है. श्री दास भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर बिरसा चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. 
रघुवर दास ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार धरती आबा के सपने को साकार करने में लगी हुई है. हम यहां  के गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि  खूंटी के डोंबारी गुरु जंगल में अंग्रेजों ने 300 जवानों को शहीद कर दिया  था.

More videos

See All