विदेश दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम, कंपनी प्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात

हिमाचल में निवेश व धर्मशाला में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में विदेशी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह व अधिकारियों का दल जर्मनी पहुंच गया है। मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री मंगलवार को जर्मनी में विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। उन्हें हिमाचल में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे। साथ ही धर्मशाला में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का न्योता भी देंगे।
सोमवार को भारतीय अनुसार शाम करीब तीन बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जर्मनी एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ. साधना ठाकुर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, विशेष सचिव आबिद हुसैन, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, अतिरिक्त निदेशक नरेश शर्मा भी उनके साथ हैं। जर्मनी के एयरपोर्ट पर फ्रेंकफर्ट की काउंसलर जनरल प्रतिभा प्रकर ने दल का स्वागत किया।

More videos

See All