जब सीएम नीतीश ने कहा, बंद होनी चाहिए केंद्र प्रायोजित योजनाएं, काम पर मिला वोट, बिहार को चाहिए विशेष राज्य का दर्जा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में काम के आधार पर जनता ने हमलोगों को समर्थन दिया. चुनाव खत्म होते ही वह अपने काम पर लग गये हैं. उन्होंने दोहराया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अवश्य चाहिए. 
साथ ही उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाएं बंद करने का सुझाव दिया. सोमवार को लोक संवाद के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने  कहा कि वह बुनियादी विचार और सिद्धांत से कोई समझौता नहीं करते हैं. राम मंदिर का निर्माण कोर्ट के निर्णय से या लोगों की सहमति से हो. कॉमन सिविल कोड को थोपे जाने और धारा 370 हटाये जाने के पक्ष में नहीं हैं. 
चुनाव के बाद उनकी दिलचस्पी काम में है. भाजपा से कड़वाहट की खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि कोई कटुता नहीं है. जैसे पहले सौहार्द का संबंध था, वैसे आज भी है. उन्होंने इस बात से भी इन्कार किया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के नहीं शामिल होने से बिहार के विकास पर प्रभाव पड़ेगा. 

More videos

See All