कासगंज में प्रभारी मंत्री ने दिए आदेश, सात दिन में व्यवस्थाएं सुधार लें अफसर

प्रदेश सरकार में आवास एवं शहरी नियोजन तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने समीक्षा बैठक की। प्रभारी मंत्री ने बिजली व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सात दिन में व्यवस्थाएं दुरस्त करें। ट्रांसफारमर खराब हैं तो बदलवाएं। टूटे पोल ठीक कराएं। सरकार के आदेशानुसार जनता को विद्युतापूर्ति की जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान विधायकों ने लाइन शिफ्टिंग के दौरान कंपनियों की लापरवाही से होने वाली परेशानियां बताईं। प्रभारी मंत्री ने बिजली अफसरों से कहा कि उक्त कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करें। जहरीली शराब की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष निगरानी के निर्देश दिए। दैवीय आपदा पीडि़तों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की बात कही वहीं पीएम आवास योजना का लाभ अवशेष पात्रों को दिलाने के निर्देश दिए। गंगा किनारे गांवों में शौचालयों के इस्तेमाल के लिए जन जागरूकता अभियान के आदेश दिए।

More videos

See All