एविएशन स्कैमः एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए

पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल कथित करोड़ों रुपये के उड्डयन घोटाले से एयर इंडिया को हुए घाटे को लेकर चल रही धन शोधन जांच के सिलसिले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. अधिकारियों ने बताया कि पटेल यहां सुबह करीब साढ़े 10 बजे एजेंसी के समक्ष पेश हुए.
उनका बयान धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा. समझा जाता है कि पटेल से कई सवाल पूछे जाएंगे. यह मामला अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए हवाई स्लॉट्स तय करने में कथित अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज की गई आपराधिक शिकायत से सामने आया.

More videos

See All