दिल्ली सरकार का वादा, सीसीटीवी कैमरा के लिए दी जगह तो मिलेगी सब्सिडी

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रख दिल्ली सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम तेज कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने यह भी वादा किया है कि अगर कोई अपने घर के सामने सीसीटीवी लगाने की अनुमति देता है तो उसे बिजली बिल में सब्सिडी दी जाएगी। 
आप के विधायकों के अनुसार सीसीटीवी योजना के तहत अगर आप अपने घर के दीवारों पर सरकार को सीसीटीवी लगाने की स्वीकृति देते है तो सरकार बिजली बिल में सब्सिडी प्रदान करेगी। 

दिल्ली सरकार महिला सुरक्षा को ध्यान में रख 1.4 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना तैयार की है। योजना के तहत शहर भर में कैमरे लगाए जाएंगे। आम आदमी पार्टी के विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए स्थानीय लोगों को एक फॉर्म भी वितरित कर रहे हैं। 

इस फॉर्म को भरने के बाद उनके घर के सामने कैमरे लगेंगे। विधायकों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा लगाने पर किसी तरह का बोझ आम लोगों पर नहीं पड़ेगा। उन्हें सिर्फ बिजली बिल का सीए नंबर देना होगा। बिजली बिल में हर महीने उन्हें सब्सिडी मिलती रहेगी।

More videos

See All