मेट्रो-बसों में महिलाओं के फ्री सफर पर 95% दिल्लीवाले खुश: आप

मेट्रो और बसों में महिलाओं के फ्री सफर के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर आम आदमी पार्टी ने जनता की राय लेना शुरू कर दिया गया है। अलग-अलग इलाकों में जनसभा और नुक्कड़ सभाओं के जरिए राय ली जा रही है। ऐसी एक हजार सभाओं की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी जाएगी। अब तक 200 से ज्यादा जनसभाएं और नुक्कड़ सभाएं की गई हैं। पार्टी का दावा है कि दिल्ली सरकार की इस योजना को जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जनता से सुझाव लिए जाने की बात कही थी। इसी के बाद पार्टी के विधायकों, निगम पार्षदों और महिला विंग ने छोटी-छोटी जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर जनता की राय लेने की घोषणा की। शनिवार से इसकी शुरुआत हुई। 'आप' के विधायक, निगम पार्षद और महिला विंग शनिवार से छोटी-छोटी जनसभाएं और नुक्कड़ सभाएं करके लोगों से मेट्रो-बसों में महिलाओं के फ्री सफर पर बात कर रहे हैं।

More videos

See All