ED का चौटाला परिवार पर शिकंजा, पूर्व सीएम, पत्नी और पुत्रवधू का संपत्ति रिकॉर्ड मांगा

मनी लॉड्रिंग मामले में चौटाला परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी अर्थशोधन निवारण अधिनियम-2002 (पीएमएलए) के तहत पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, उनके दोनों बेटों अजय सिंह और अभय सिंह के खिलाफ जांच कर रहा है। अब इसकी आंच चौटाला की पत्नी स्नेहलता उर्फ केसर देवी और पुत्रवधू कांता सिंह तक पहुंच गई है।
ईडी ने उनकी संपत्ति का ब्योरा मांगा है। बताया जाता है कि स्नेहलता के नाम गांव लंबी (डबवाली) में खसरा नं. 78/8  के तहत आने वाली चार कनाल जमीन है। वहीं अभय सिंह की पत्नी कांता सिंह के नाम गांव शेरगढ़ में खसरा नं. 6/20/1/2, 20/2, 21-17/1, 9/2/1/2, 10/1/1 में से 13 कनाल 10 मरला जमीन है।
ईडी के अनुसार वहां अनाज भंडारण के लिए ओपन प्लींथ बनाई हुई है। ईडी ने उक्त जमीन से संबंधित वर्ष 2004-05 का खरीद-बेच का रिकॉर्ड मांगा है। इसके अलावा वर्ष 2006, 2010 और वर्तमान कलेक्टर रेट संबंधी राजस्व रिकॉर्ड तहसीलदार डबवाली से मांगा है। प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक नरेश गुप्ता के पत्र के आधार पर तहसीलदार ने संबंधित पटवारियों से रिपोर्ट तलब की है।

More videos

See All