SCO सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने पाकिस्‍तान से होकर जाएंगे पीएम मोदी? भारत ने मांगी इजाज़त

भारत ने पाकिस्‍तान से उसके हवाई क्षेत्र से होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान गुजारने की अनुमति मांगी है. दरअसल शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए मोदी को किर्गिस्‍तान के बिशकेक जाना है. इसके लिए उन्‍हें पाकिस्‍तान से होकर जाना पड़ेगा. पाकिस्‍तान 21 मई को यहीं पर हुई SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए तत्‍कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को विशेष अनुमति दे चुका है.
सरकार के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा, “हमने पाकिस्‍तान से पीएम के विमान को उसके हवाई क्षेत्र के उस रूट से होकर उड़ने की अनुमति मांगी है जो अभी खोला नहीं गया है.” पाकिस्‍तान ने 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक के बाद अपना एयरस्‍पेस बंद कर दिया था. तब से लेकर उसने सिर्फ दो रूट खोले हैं और दोनों ही दक्षिणी पाकिस्‍तान से होकर गुजरते हैं. पाकिस्‍तान में कुल 11 हवाई रूट हैं.

More videos

See All