बढ़ती हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प की खबरें आए दिन आ रही हैं. पश्चिम बंगाल में बढ़ी राजनीतिक हिंसा के चलते राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत करेंगे.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात उत्तरी 24 परगना में भड़की हिंसा के बाद हो रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि त्रिपाठी पीएम मोदी से इस घटना पर भी चर्चा करेंगे. केसरी नाथ त्रिपाठी ने वर्तमान हिंसा पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. पीएम और केसरी नाथ त्रिपाठी की मुलाकात पहले से तय थी. पर बंगाल में बढ़ती हुई हिंसा को देखते हुए यह मुलाकात अब और भी अहम हो गई है.

More videos

See All