छोटे दलों के विलय पर महागठबंधन में मतभेद, मुद्दा उछाल बैकफुट पर RJD, कांग्रेस पक्ष में

लोकसभा चुनाव  में हार के बाद अब महागठबंधन  के छोटे दलों के विलय की चर्चा है। राष्‍ट्रीय जनता दल  ने शुरूआत में इस प्रस्‍ताव का समर्थन किया, लेकिन अब इसपर एकमत नहीं दिख रहा। उधर, कांग्रेस  खुलकर छोटे दलों के बड़े दलों में विलय की बात कर रही है। 

विदित हो ह‍ि छोटे दलों के बड़े दलों में विलय की बात आरजेडी ने शुरू की थी। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  ने लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव को इसी शर्त पर मधेपुरा से आरजेडी का टिकट दिया था था कि चुनाव बाद शरद के दल का आरजेडी में विलय हो जाएगा। लेकिन समय के साथ बदलती रणनीति में अब आरजेडी में ही इस मुद्दे पर अलग-अलग सुर सुनाई पड़ रहे हैं। 

More videos

See All