शिक्षा विभाग छिन जाने का दर्द आया सामने, ओपी सोनी बोले-पंजाब में ब्यूरोक्रेसी हावी

शिक्षा विभाग छिन जाने से कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी बेहद नाराज हैं। उनकी यह नाराजगी लुधियाना के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में आयोजित एजुकेशन एक्सपो में स्पष्ट तौर पर दिखी। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ओपी सोनी ने यहां तक कह डाला कि पंजाब में ब्यूरोक्रेसी हावी है। यह बात उन्होंने खुलकर कही। उनसे सवाल किया गया था कि क्या इस समय मंत्रियों के पर अफसर हावी हो रहे हैं? जिसका जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कैप्टन साहब की अगुवाई में पार्टी अच्छा काम कर रही है।
पंजाब में बहुत काम भी हो रहा है। लेकिन एक बात खुलकर जरूर कहूंगा कि पंजाब में ब्यूरोक्रेसी हावी है। ब्यूरोक्रेसी के आगे झुकूंगा नहीं। मैं झुकने वाला इंसान नहीं हूं। मैं मेहनत करने वाला इंसान हूं। मैं कुछ करके दिखाने वाला इंसान हूं। मैं न सुरेश कुमार के आगे झुकता हूं, न मैं नमस्ते करता हूं। मैं मंत्री हूं और किसी भी हाल में ब्यूरोक्रसी के आगे घुटने नहीं टेकूंगा। ओपी सोनी यही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि गरीब के सामने झुक जाऊंगा, लेकिन ब्यूरोक्रेट्स के आगे नहीं।

More videos

See All