लोकसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस का मंथन, प्रत्याशियों के चयन पर भी उठे सवाल

लोकसभा चुनाव में बिहार में मिली करारी हार के कारणों को ढूंढ़ने के लिए रविवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की बैठक बुलायी गयी. पटना के सदाकत आश्रम में बुलायी गयी पार्टी के इस बैठक में जिलाध्यक्षों को बुलाया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की अध्यक्षता में बुलायी गयी इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान कई जिलाध्यक्षों ने चुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर भी सवाल उठाया है. जिलाध्यक्षों का साफ तौर पर कहना था कि सही तौर से गठबंधन नहीं हुआ था.

गौर हो कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा रविवार को पार्टी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ चुनावी समीक्षा की गयी. बैठक में पार्टी को मिली करारी हार पर चर्चा हुई. पार्टी में क्या कमी रह गयी, जिसके कारण पार्टी के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. इस पर विस्तार से चर्चा हुई.

More videos

See All