राजमार्ग विकास और परिचालन के क्षेत्र में निजी निवेश के आकर्षक योजनाएं पेश की जाएंगी: गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में सड़क एवं राजमार्ग क्षेत्रों में काम में तेजी लाने तथा कोष जुटाने को लेकर योजनाएं तैयार की गयी हैं. उन्होंने कहा कि निर्मित संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने के लिये परामर्श सेवाएं ली जाएंगी तथा तथा निजी कंपनियों को आकर्षक योजनाओं की पेशकश की जाएंगी.
इसी संदर्भ में उन्होंने बताया कि 3,000 किलोमीटर की परियोजनाओं को चिन्हित किया जा चुका है. साथ ही पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलने की नीति को और आकर्षक बनाने के अलावा एक्सप्रेस वे और राजमार्गों का नेटर्वक तैयार करने को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये योजनाएं तैयार की जा रही हैं. 

More videos

See All