फ्री मेट्रो राइड के फैसले से हर महिला खुशः केजरीवाल

दिल्ली में महिलाओं के लिए मेट्रो और डीटीसी बसों की मुफ्त यात्रा संबंधी आप सरकार की प्रस्तावित योजना की यहां हर तरफ हो रही चर्चा के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि आज दिन भर उनसे मिलने वाली एक भी महिला ऐसी नहीं थी, जो इस कदम से नाखुश हो। मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में एक पदयात्रा के दौरान केजरीवाल ने यह दावा किया। 
वहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की, जिनमें से कुछ ने बिजली गुल होने की शिकायत की। उन्होंने दावा किया, 'इस योजना को ढाई महीने के भीतर लागू कर दिया जाएगा। मैंने यहां प्रत्येक महिला से इस बारे में पूछा है, और मुझसे सुबह से मिलने वाली एक भी ऐसी महिला नहीं हैं, जिन्होंने मुझे यह कहा हो कि वह मेट्रो और बस को उनके लिए मुफ्त करने से खुश नहीं है।' 

केजरीवाल ने दावा किया, 'दिल्ली देश का एकमात्र शहर है जो अपने सभी निवासियों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करता है।' उन्होंने कहा, 'शहर में कुछ इलाके हैं जो बिजली और पानी की आपूर्ति संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।' 

More videos

See All