जून के अंत तक फॉरेस्ट क्लीयरेंस से संबंधित कार्यों का हो निराकरण : सीएम

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऊर्जा विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को  निर्देश देते हुए कहा कि जून माह  के अंत तक फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं  होने के कारण विद्युत संरचना के कार्य में जो रुकावट आ रही है, उनका  निराकरण कर लें. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि  फाइलों के उलझन में न फंसे. फाइल मूवमेंट कम से कम हो और अधिक से अधिक  संवाद स्थापित कर कार्य प्रगति में तेजी लायें. 
फाइल एक ही बार में फूल और  फाइनल  हो, यह प्रयास करें. ऊर्जा विभाग, वन विभाग के  पदाधिकारी और जिलों के उपायुक्त आपसी समन्वय स्थापित कर नियम कानून का  अनुपालन करते हुए फॉरेस्ट क्लीयरेंस का काम जून के अंत तक पूरा कर लें. श्री दास ने यह निर्देश प्रोजेक्ट भवन में आयोजित सभी डीएफओ सहित  वन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ ऊर्जा विभाग (ट्रांसमिशन लाइन) की  परियोजनाओं की कार्य प्रगति पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में दिया. 

More videos

See All