नीतीश का बड़ा बयान: JDU-BJP मिलकर लड़ेगा बिहार विस चुनाव, PK पर भी कही बड़ी बात

 जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की एजेंसी से जदयू का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने संकेत दिया कि पीके की एजेंसी किस राज्य में किस पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बनाती है, इससे भी पार्टी को कोई मतलब नहीं है। मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी के बाद पीके को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि ममता बनर्जी की जीत के लिए चुनावी रणनीति बनाने के मुददे पर जदयू के दूसरी कतार के नेता परस्पर विरोधी बयान दे रहे थे।
राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी की नजर में यह पीके के पेशे का मामला है, जबकि संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार का कहना था कि पीके कहीं रहें, जदयू की सेहत पर फर्क नहीं पड़ता है। दूसरी ओर नीतीश ने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है और विधानसभा का चुनाव जदयू और भाजपा एक साथ मिलकर लड़ेंगे। 

More videos

See All