भूख से हुई मौत मामले में एक्शन में सरकार, जांच के लिए बुजुर्ग का शव निकालने के दिए आदेश

झारखंड के लातेहार में 65 वर्षीय बुजुर्ग की भूख से हुई मौत के मामले में सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। राज्य के खाद्य मंत्री सरयू राय ने आरोपों की जांच के लिए शव को खोद कर निकालने और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के निर्देश शनिवार को प्रशासन को दिए।
लातेहार जिले के लुरगुमी काला गांव के रहने वाले रामचरण मुंडा की बुधवार को भूख से मौत हो गई। रिपोर्ट्स में कहा गया कि पिछले दो माह से उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा था। हालांकि प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार किया है।

खाद्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि राज्य सरकार ने इन आरोपों को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच के दौरान प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। अगर आरोप सही हैं और कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे नियम के अनुसार सजा मिलेगी।

More videos

See All