प्रशांत किशोर के संगठन के काम से जदयू का कोई वास्ता नहीं : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की संस्था इंडियन पॉलीटिकल एक्शन कमेटी (आईपैक) के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने को लेकर शनिवार को कहा कि उनके संगठन के काम से जदयू का कोई वास्ता नहीं. 

पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में अपनी पार्टी के आगामी पांच जुलाई तक चलने वाले सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनके संगठन (आईपैक) के काम से जदयू का कोई मतलब और संबंध नहीं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को पार्टी ने एक जिम्मेदारी सौंपी थी और पार्टी के काम में कोई दिक्कत नहीं है तथा उनके संगठन के इस निर्णय से जदयू का कोई सरोकार नहीं. 

More videos

See All