राम मंदिर मुद्दे पर सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए: रामदास अठावले

 शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की 16 जून को अयोध्या की प्रस्तावित यात्रा से पहले एनडीएके घटक दल आरपीआई (ए) के प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि सभी को इस बारे में उच्चतम न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए.
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का अपनी पार्टी के सभी 18 नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों के साथ 16 जून को अयोध्या जाने और भगवान राम के दर्शन करने का कार्यक्रम है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष आठवले ने यहां जारी एक बयान में कहा,‘शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या जा रहे हैं उनका स्वागत है किन्तु उनके इस दौरे का राम मंदिर के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’
आठवले ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे का मध्यस्थता के माध्यम से यदि समाधान निकल आता है तो यह और बेहतर होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘उच्चतम न्यायालय का फैसला इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अनुसार ही आएगा.’

More videos

See All