महाराष्ट्र फतह के मिशन पर BJP-शिवसेना, बैकफुट पर कांग्रेस-NCP

लोकसभा चुनाव के नतीजों से बीजेपी-शिवसेना काफी उत्साहित है और महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव  के लिए अभी से रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
सूत्रों का कहना है कि इस संदर्भ में शिवसेना-बीजेपी के नेताओं की बैठक हो चुकी है. लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में बेहतर तालमेल रहे. जिन कार्यकर्ताओं के बीच स्थानीय स्तर पर नाराजगी है उन्हें एक मंच पर लाने के तैयारी चल रही है. हालांकि इस बैठक को अनौपचारिक बताया जा रहा है. 
वहीं कांग्रेस तथा एआईएमआईएम और निर्दलीय उम्मीदवारों को एक सीट मिली थी, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) को चार सीटें हासिल हुईं थी. 2014 विधानसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी ने 122 सीटें हासिल की थी जबकि शिवसेना को महज 63 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था,

More videos

See All