मोदी सरकार 2.0 के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को होने वाली जनता दल यूनाइटेड की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें मोदी सरकार 2.0 के लिए मुसीबत खड़ी करने वाला फैसला लिया जा सकता है.  बताया जा रहा है कि राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार राज्‍य को विशेष राज्‍य के दर्जे के प्रस्‍ताव देने की मांग की जा सकती है. इसके अलावा, नीति आयोग की बैठक में भी सीएम नीतीश कुमार इस मुद्दे को उठा सकते हैं.
केसी त्‍यागी ने कहा, सूखे की हालत अकेले बिहार में नहीं है, बल्‍कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र बिहार से भी ज्यादा प्रभावित हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण बिहार राज्य विशेष राज्य के दर्जे के लिए पूरी तरह से फिट है. हमें पूरी उम्मीद है कि दिल्ली में होने जा रही नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष राज्य दर्जा देने का मुद्दा जरूर उठाएंगे.

More videos

See All