प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उत्तराखंड के 93 हजार किसानों को अधिसूचना का इंतजार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए प्रदेश के 93 हजार बड़े किसानों को सरकार की अधिसूचना का इंतजार है। भले ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्र सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में योजना के तहत सभी किसानों को शामिल करने का निर्णय लिया जा चुका है लेकिन किसानों को लाभ बिना अधिसूचना जारी हुए नहीं मिल सकता है। 
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले पीएम मोदी ने फरवरी माह में यूपी के गोरखपुर में किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था। योजना के तहत प्रदेश के डेढ़ लाख छोटे किसानों के बैंक खातों में पहली किश्त के रूप में दो हजार रुपये की धनराशि आ गई थी। योजना के तहत प्रदेश के छह लाख किसानों का डाटा केंद्र को भेजा गया था। इसमें चार लाख किसानों को योजना का लाभ अब तक मिला सका हैं। एक लाख किसानों के आवेदन पत्रों में बैंक खाता संख्या, आधार नंबर, मोबाइल नंबर में त्रुटियां होने के कारण उन्हें लाभ नहीं मिला।

More videos

See All