सोशल मीडिया में ट्रोल हुए गुजरात के नेता विपक्ष, नहीं कर पाए राष्ट्रगान व गीत में अंतर

 गुजरात राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल की कक्षा छह की किताब में राष्ट्रगान के रचयिता के नाम को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे नेता विपक्ष परेश धनाणी खुद घिर गए।
किताब के पिछले कवर पर राष्ट्रगान (जन गण मन..) का शीर्षक राष्ट्रगीत और रचयिता का नाम रवींद्रनाथ ठाकुर छपा है। नेता विपक्ष परेश धनाणी टैगोर व ठाकुर सरनेम को लेकर भ्रमित हो गए और शिक्षा नीति पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, 'दंभी राष्ट्रवाद..ऐसी भूल करने वाले बच्चों को क्या पढ़ाएंगे।' इसके बाद मंडल के विशेषज्ञ कमलेश परमार सामने आए और बताया कि पश्चिम बंगाल में रवींद्रनाथ टैगोर के नाम के साथ ठाकुर ही लिखा जाता है। गुजरात में भी बोलचाल में यही प्रचलित है। राजनीतिक विश्लेषक प्रो. हरि देसाई ने भी इसे भूल करार देते हुए ट्वीट हटा लेने की सलाह दी।

More videos

See All