आउटकम बजट की सफलता हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि : सिसोदिया

डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने आउटकम बजट रिपोर्ट 2019-20 की रिलीज के मौके पर कहा कि साढ़े चार साल की सबसे बड़ी उपलब्‍धि आउटकम बजट का सफलतापूर्वक संचालन है। उन्होंने कहा कि यह आसान काम नहीं था कि किसी विभाग को पैसे देते समय यह पूछना कि आप इसका क्या करोगे? पहले कहा जाता था कि हमें स्‍कूल में लाइब्रेरी बनानी है और किताबें खरीदनी हैं। 10 करोड़ रुपये दे दीजिए। इस पर प्‍लानिंग डिपार्टमेंट का यह पूछना तो ठीक था कि कितनी लाइब्रेरी खोलोगे और कितने स्‍कूलों में खोलोगे। अब यह भी पूछा जा सकता है कि इन किताबों को कितने बच्‍चे पढ़ेंगे। यह है आउटकम बजट का 'आउटकम'। 
सिसोदिया ने कहा कि 10-20 साल बाद जब भी गवर्नेंस रिफॉर्म की बात होगी तो यह एक बेस लाइन की तरह इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि दिल्‍ली ने इस बात को भी सुनिश्‍चित किया है कि अगर किसी हॉस्पिटल को 20 करोड़ रुपये मशीन खरीदने के लिए दिए हैं, तो सरकार यह भी जानना चाहती है कि मशीन से कितने लोगों का टेस्ट किया। गवर्नेंस का यह बहुत बड़ा प्रयोग है। इसका आधार दिल्‍ली में तैयार हो रहा है और यह पूरे देश में जाएगा। 

More videos

See All