हिमाचल में एक और प्रशासनिक फेरबदल, सात आइएएस;13 एचएएस अफसर बदले

प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। शुक्रवार को सरकार ने सात आइएएस और 13 एचएएस अफसरों को इधर से उधर किया। कुछ को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने दो अधिसूचनाएं जारी की हैं। इसके अनुसार आइएएस ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के सचिव डॉ. आरएन बत्ता को आइपीएच विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वह ओंकार चंद शर्मा को इस अतिरक्त कार्य से मुक्त करेंगे। आइएएस अधिकारी अक्षय सूद, जो सचिव वित्त, योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी हैं, को सहकारिता विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वह बत्ता को इस अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त करेंगे।
स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी बलबीर चंद बडालिया, जो शिमला के डिविजनल कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए हैं, अब मछली पालन विभाग के सचिव होंगे। इस पद से वह जगदीश चंद्र को अतिरिक्त भार से मुक्त करेंगे। अगले आदेश तक बडालिया  सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट के एमडी व डिविजनल कमिश्नर शिमला बने रहेंगे।
 
धर्मशाला नगर निगम के कमिश्नर संदीप कदम मैर्नेंजग डायरेक्टर कम सीईओ धर्मशाला स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। आइएएस अधिकारी व धर्मशाला नगर निगम की कमिश्नर राखिल काहलों अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव होंगी। अश्वनी कुमार बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा मंडल होंगे। वह राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव पद के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे थे। डॉ. अमित कुमार हमीरपुर के भोरंज के एसडीएम होंगे। वह अभी सुंदरनगर के एसडीएम थे।

More videos

See All