कौशल विकास गारंटी योजना के तहत मात्र 23 छात्रों ने लिया एजुकेशन लोनः दिल्ली सरकार

आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आउटकम बजट के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में केवल 23 छात्रों ने दिल्ली सरकार की उच्च शिक्षा और कौशल विकास गारंटी योजना के तहत लोन लिया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को उम्मीद थी कि योजना के तहत 50 छात्र लोन लेंगे.

सरकार ने कहा, ‘‘15 करोड़ रुपये का कोष विजया बैंक में सावधि जमा के रूप में जमा किया गया है. छात्रों को ऋण लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि उन्हें इसे चुकाना पड़ता है. ऐसी अन्य योजनाएं हैं जहां छात्रों को वित्तीय सहायता दी जा रही है और वे इसका चयन कर रहे हैं.’’

उच्च शिक्षा और कौशल विकास गारंटी योजना उन छात्रों के लिए है जो दिल्ली में डिप्लोमा या डिग्री स्तर के पाठ्यक्रम या निर्दिष्ट कौशल विकास पाठ्यक्रम करने की इच्छा रखते हैं और उन्होंने दिल्ली से 10 वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की पढ़ाई की है.

More videos

See All