अकाली दल ने हरियाणा में चुनाव लड़ने की चंडीगढ़ में बनाई रणनीति

भाजपा के पंजाब में सहयोगी शिरोमणि अकाली दल बादल ने भी हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी तेज कर दी हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि हरियाणा में 35 सीटों पर उनका प्रभाव है। इसके लिए पार्टी को भाजपा के शीर्ष नेताओं से बात करनी है। ताकि चुनाव लड़ने के लिए पहले से रोडमैप तैयार किया जा सके। लोकसभा चुनावों में दोनों पार्टियों ने चुनाव मिलकर लड़ा था। इससे भाजपा को सभी 10 सीटों पर जीत मिली थी।
इस संदर्भ में पार्टी के आला नेताओं की बैठक हुई है, ताकि विधानसभा चुनावों का खाका तैयार किया जा सके। अकाली दल हरियाणा के प्रधान शरनजीत सिंह सोथा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह और सुखबीर बादल के बीच बातचीत हुई थी। लोकसभा में हमने समर्थन दिया था। विधानसभा में मिलकर चुनाव लड़ने की बात की थी। हमें कम से कम 15 विधानसभा सीट मिलनी चाहिए।

More videos

See All