सरकारी विज्ञापनों में प्राइवेट ई-मेल आईडी क्यों? बीजेपी ने उठाए सवाल

बीजेपी ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मांग की है कि प्राइवेट ई-मेल आईडी द्वारा जारी किए दिल्ली सरकार के विज्ञापनों पर रोक लगाई जाए। बीजेपी ने आशंका जताई है कि विज्ञापनों के जरिए जुटाई जा रही जानकारियों का विधानसभा चुनाव के समय दुरुपयोग किया जा सकता है। बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सरकार को किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाने का आरोप भी लगाया। 
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उपराज्यपाल को बताया है कि सरकारी विज्ञापनों में प्राइवेट ई-मेल देकर जो डेटा एकत्र किया जा रहा है, उसका आगामी विधानसभा चुनावों में गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। जब भी कोई सरकारी विज्ञापन दिया जाता, तो उसमें ई-मेल आईडी भी सरकारी होती है, लेकिन बसों और मेट्रो में मुफ्त यात्रा की योजना को लागू करने के लिए दिल्ली की जनता से रायशुमारी कराने के लिए दिए गए विज्ञापनों में एक प्राइवेट ई-मेल आईडी दी जा रही है, जो पूरी तरह से अनुचित है। 

More videos

See All