मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन की जरूरत नहीं, सत्ता में बैठे लोगों को पता है क्या करना हैः चंपतराय

कानपुर में आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग के बीच शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के पूर्वी यूपी का प्रशिक्षण वर्ग शुरू हुआ। जाजमऊ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में दस दिनों के इस शिविर का शुभारंभ परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और रामजन्म भूमि आंदोलन समिति के प्रमुख चंपतराय ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए अब किसी तरह के आंदोलन की जरूरत नहीं है। वर्तमान में केंद्र और प्रदेश की सत्ता के शीर्ष पर जो लोग बैठे हैं, उन्हें मंदिर निर्माण का पूरा ध्यान है। परिषद भी इसके लिए अपने तरीके से काम कर रही है।

केंद्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय काम करने का है, आंदोलन करने का नहीं। जो लोग सबका साथ और सबका विकास करने में जुटे हैं, वे श्रीराम के विषय में भी सोच रहे हैं। उन्होंने बताया कि विहिप का प्रशिक्षण वर्ग हर वर्ष आयोजित किया जाता है। यह पूरे देश में होता है।

More videos

See All