मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सख्त निर्देश़, अनुमंडलों में एएसडीपीओ, थानों में दो एएसएचओ की होगी तैनाती

राज्य की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. विधि-व्यवस्था को लेकर करीब तीन घंटे से अधिक समय तक चली समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने हर हाल में अपराध नियंत्रण का आदेश दिया. उन्होंने चौकसी और अनुसंधान पर खास जोर देते हुए सभी अनुमंडलों में एक-एक अतिरिक्त एसडीपीओ और थानों में एसएचओ के अधीन दो विशेष अफसर (एएसएचओ) तैनात करने का निर्देश दिया.
 मुख्यमंत्री ने डीआइजी से आइजी स्तर के अफसरों को जिलों में पुलिस की गश्ती पर नजर रखने को कहा. मुख्यमंत्री ने पुलिस के आला अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि आपकी समीक्षा से अपराध पर कोई लगाम नहीं दिख रही. किसी भी हाल में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने जिलों को चिह्नित कर दागी थानेदारों 

More videos

See All