राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी गांव-ढाणी पेयजल आपूर्ति से वंचित नहीं रहे

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने शुक्रवार को चूरू जिले की सुजानगढ़ पंचायत समिति में जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की और पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के इस समय में समुचित पेयजल आपूर्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार की भी मंशा है कि कोई भी गांव-ढाणी समुचित पेयजल आपूर्ति से वंचित नहीं रहे। इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारी अधिक सक्रियता के साथ काम करते हुए यह सुनिश्चित करें कि किसी भी गांव-ढाणी के व्यक्ति को पेयजल के लिए अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान प्रत्येक गांव के अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। जिन गांवों में समस्या है तथा समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है तो वहां टैंकरों से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

More videos

See All