दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होगी, केजरीवाल बोले- हमारी योजना केंद्र से 10 गुना बड़ी

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राज्य की हेल्थ स्कीम को बेहतर बताते हुए केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को लागू करने से इनकार कर दिया है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 3 जून को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार से केंद्र सरकार की इस योजना को लागू करने को कहा था। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और राज्य की स्वास्थ्य योजना में अंतर स्पष्ट करते हुए दिल्ली सरकार की योजना को आयुष्मान भारत से भी 10 गुना बड़ी और व्यापक बताया है। उन्होंने हर्षवर्धन को लिखे जवाब में कहा है कि दिल्ली सरकार की योजना में आयुष्मान योजना की सारी बातें तो हैं ही, दिल्लीवासियों के लिए ढेर सारी सुविधाएं भी हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी हेल्थ स्कीम को बेहतर बताते हुए तर्क रखा कि यूपी और हरियाणा दिल्ली से सटे राज्य हैं और वहां केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू हैं फिर भी दोनों राज्यों से लाखों मरीज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इलाज करवाने आते हैं जबकि दिल्ली का शायद ही कोई नागरिक इन राज्यों में इलाज करवाने जाता होगा। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इससे जाहिर है कि दिल्ली की स्वास्थ्य योजना अच्छी चल रही है।

More videos

See All