अब मोदी-नीतीश की मुलाकात से ही टल सकता है सियासी तलाक

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच चली आ रही तल्खी फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं. बीते 30 मई को मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू ने जब शपथ लेने से इनकार कर दिया था, तभी से बिहार और बिहार से बाहर दोनों दलों के बीच गठबंधन के भविष्य पर सवाल उठने लगे. दोनों दलों के नेताओं के द्वारा एक-दूसरे पर तल्ख टिप्पणी लगातार किए जा रहे हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि पीएम मोदी या बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह से नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद ही दोनों दलों के रिश्ते सामन्य हो सकते हैं?

बता दें कि बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनावों से पहले जेडीयू ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. जमशेदपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश जदयू के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने दावा किया है कि पार्टी सभी 81 विधानसभा सीटों पर इस बार अकेले ही चुनाव लड़ने वाली है. मुर्मू का दावा है कि जेडीयू न सिर्फ अकेले चुनाव लड़ेगी बल्कि जीत हासिल कर अपने दम पर सरकार भी बनाएगी.

More videos

See All