विवादित जमीन पर सीएम ने किया शिलान्यास, मामले ने पकड़ा तूल

हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां के तहत आने वाले पठियार इलाके में नंदिकेश्वर धाम की विवादित जमीन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शिलान्यास किए जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया है. सदियों पुराने नंदिकेश्वर धाम के संचालक बाबा कर्मगिरी के नाम ये 300 बीघा जमीन है. जो इन दिनों चर्चा का विषय बन चुकी है.
दरअसल, बीते कल तक इस जमीन पर लाडवा गौशाला न्यास पठियार गऊ सेवा सदन समेत चैरिटी के काम शुरू कर रही थी, जिसके लिए बाकायदा साल 2017 में महंत कर्मगिरी और न्यास के बीच पूरी जमीन का समझौता भी हो चुका था. बावजूद इसके आज उसी जमीन पर कुछ रसूखदारों ने महंत के साथ दोबारा डील करते हुए अंतर्राष्ट्रीय आवासीय विद्यालय बनाने का फैसला लिया है. इसका हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा न केवल शिलान्यास किया गया, बल्कि स्कूल के संचालकों को लाखों रुपये सरकारी मदद देने का भी ऐलान किया गया.

More videos

See All