बिना काम के वेतन ले रहे विधायक कृष्णा पूनिया के पति, कागजों में कर रहे नौकरी

कांग्रेस की विधायक कृष्णा पूनिया के पति द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेंद्र पूनिया रेलवे में पिछले एक साल से कागजों में नौकरी कर रहे हैं। वे जयपुर स्टेशन पर मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई/स्लीपर) के पद पर तैनात हैं। वे करीब एक साल से रजिस्टर से गायब हैं। उनके हस्ताक्षर भी नहीं हैं। फिर भी वे हर महीने सैलरी उठा रहे हैं। यही नहीं यह सब रेलवे के रिकॉर्ड में दर्ज है। बावजूद इसके रेलवे के जयपुर मंडल को इसकी खबर तक नहीं है।
मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं :
वीरेंद्र पूनिया ने कहा 'मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना है। मैं तो बस खिलाड़ियों को देश हित की भावना से आगे बढ़ाने का दायित्व निभा रहा हूं। मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।' 
कार्रवाई राजनैतिक द्वेष भावना से प्रेरित :
विधायक कृष्णा पूनिया  ने कहा 'यह कार्रवाई राजनैतिक द्वेष भावना से प्रेरित है। मुझे परेशान करने के लिए मेरे परिवार को टारगेट किया जा रहा है। यदि मेरे पति एक साल से नौकरी नहीं कर रहे थे, तो तब विभाग क्या कर रहा था?'

More videos

See All