कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक, CM नीतीश ले सकते हैं अधिकारियों की क्लास

बिहार में दिनों दिन बिगड़ती जा रही कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को एक अहम बैठक करने जा रहे हैं. इसमें राज्य स्तर के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि प्रदेश में हाल ही में हत्या और कैश लूट की कई बड़ी घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इस बैठक को लेकर गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में अधिकारी  गुरुवार को दिन भर तैयारी करते रहे. बैठक में बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय, स्पेशल ब्रांच के एडीजी जेएस गंगवार, लाॅ एंड ऑर्डर एडीजी अमित कुमार, सीआईडी के एडीजी विनय कुमार ने अधिकारियों के साथ गुरुवार को दिन भर कई बैठकें कीं. इसमें जघन्य अपराधों में पुलिस कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार की गई है. वहीं सुर्खियों में रहे मामलों की अलग से स्टेटस रिपोर्ट तैयार की गई है.

हालांकि पुलिस मुख्यालय ने पुलिस के गुडवर्क को लेकर प्रजेंटेशन तैयार किया है, ताकि जरूरत पर सीएम के सामने उसका प्रदर्शन किया जा सके. लेकिन खबर यही है कि बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश पुलिस की लापरवाह कार्यशैली को लेकर अधिकारियों की क्लास भी लगा सकते हैं.
 

More videos

See All