झारखंड के 52लाख किसानों को 'कृषि आशीर्वाद', विधानसभा चुनाव के लिए रघुवर दास का मास्टर स्ट्रोक

सरकारी योजनाओं से राजनीतिक गोल साधने का कला-कौशल परिपक्व राजनेता की पहचान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस खास शैली को अपनाते हुए सीएम रघुवर दास ने विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का मास्टर स्ट्रोक खेला है। भारत सरकार की पीएम किसान योजना की तर्ज पर शुरू की गई इस योजना का फलक उससे कहीं ज्यादा बड़ा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने झारखंड प्रवास के दौरान स्वयं इस योजना की पहली किश्त की राशि जारी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत राज्य सरकार सीधे 52 लाख से अधिक किसानों के खाते में राशि भेजेगी। जाहिर है 52 लाख परिवारों को जब सरकार की योजना का लाभ मिलेगा तो राजनीतिक हित भी सधेगा। योजना के तहत राज्य सरकार 2000 करोड़ की राशि दो किश्तों में जारी करेगी। एक हजार करोड़ रुपये की पहली किश्त 20-25 जून के बीच जारी होगी जबकि दूसरी किश्त दुर्गा पूजा के बाद। दूसरी किश्त जारी होने के तत्काल बाद विधानसभा की अधिसूचना जारी होने की बात कही जा रही है।

More videos

See All