ममता बनर्जी के साथ प्रशांत किशोर! JDU बोली- बिना नीतीश कुमार की इजाजत के संभव नहीं

जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ काम करने की खबरों पर जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. ऐसे में इस तरह की कोई भी बात बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष की इजाजत के यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि वैसे जेडीयू को इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

अजय आलोक ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर कोई भी किसी को सलाह दे सकता है, लेकिन पार्टी के पद पर रहते हुए ये संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसके लिए पार्टी की कार्यसमिति और खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आगे तय करेंगे. बता दें कि सूत्रों से ऐसी खबर मिल रही है कि लोकसभा चुनाव में झटका खाने के बाद ममता बनर्जी अब प्रशांत किशोर की सेवा लेने जा रही हैं. जानकारी के अनुसार, इसके लिए राज्य सरकार प्रशांत किशोर के साथ एक मीटिंग करने जा रही है. दरअसल, राज्य सरकार को लग रहा है कि आम लोगों के साथ राज्य प्रशासन अपना संवाद कायम रखने में नाकाम साबित हुई है.
 

More videos

See All