कलेक्टर एस.पी. कान्फ्रेंस में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने पर सीएम भूपेश बघेल ने दिया जोर, अधिकारियों का बढ़ाया हौसला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टर-एस.पी.की कान्फ्रेंस हुई। कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र में राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य के सभी संभागों के कमिश्नर, जिला कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगर निगमों के आयुक्त भी उपस्थित हुए। सीएम बघेल ने इस दौरान अधिकारियों के सुझाव सुने और उनका हौसला भी बढ़ाया। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना है। इससे गांव की अर्थव्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन होगा।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में 1866 गोठानों का चिन्हांकन किया गया है। इसमें से 260 स्थानों में कार्य प्रारम्भ किया गया है। मुख्यमंत्री ने अवलोकन किए गए गोठानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गोठानों में सीमेंट और कांक्रीट का उपयोग न हो इसके लिए ​भी उचित नीति पर काम करना है। उन्होंने नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया।

 

More videos

See All