एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आरएसएस से सीखने की दी नसीहत

कहते हैं कि विरोधी में भी कोई अच्छी बात हो तो सीखने से गुरेज नहीं करना चाहिए. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे आरएसएस से सीखने की नसीहत दी. पवार ने कहा कि जनसंपर्क कैसे किया जाता है ये सीखना हो तो आरएसएस से सीखिए. 
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद शरद पवार पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगातार चिंतन मंथन में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में वो पुणे के भोसरी इलाके में पार्टी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने आए थे. पवार ने इस मौके पर आरएसएस की मिसाल दी. पवार ने बताया कि किस तरह चुनाव में आरएसएस के लोग घर घर जाकर लोगों से संपर्क साधते हैं.

More videos

See All