नरेंद्र मोदी और इमरान ख़ान की फ़िलहाल मुलाक़ात नहीं: भारतीय विदेश मंत्रालय

भारत ने पाकिस्तान से किसी भी तरह की आधिकारिक बातचीत के आसार से इनकार कर दिया है. इससे पहले यह आसार जताए जा रहे थे कि भारत में चुनाव संपन्न होने के बाद दोनों देशों के संबंधों में नरमी आ सकती है और बिस्केक में 13-14 जून को होने जा रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में दोनों देशों के प्रधानमंत्री मुलाक़ात भी कर सकते हैं.
लेकिन भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस संभावना को ख़ारिज़ कर दिया. नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवीश कुमार ने कहा, "जहां तक मेरी जानकारी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के बीच कोई मुलाक़ात तय नहीं है."

More videos

See All