सीएम रघुवर दास बोले, शिक्षा व स्वास्थ्य में झारखंड को प्रथम पंक्ति में पहुंचाना है लक्ष्य

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार के साथ बैठक की. श्री दास ने कहा कि सरकार राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. 
सबको अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा और आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड ने काफी बेहतर किया है. आने वाले समय में इसमें और सुधार होगा. शिक्षा और स्वास्थ्य के  क्षेत्र में सरकार राज्य को प्रथम पंक्ति में पहुंचाना चाहती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और नीति आयोग  समन्वय बना कर  बढ़िया काम कर रहे हैं. आयोग राज्य की अपेक्षाओं को समझ रहा है. कमियों में सुधार के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों में आयोग सहयोग कर रहा है. केंद्र सरकार और विभिन्न संस्थाओं द्वारा विकास के विभिन्न पैमानों पर की जानेवाली रैंकिंग में तेजी से सुधार हो रहा है. 

More videos

See All