लोगों से पॉलीथीन व प्लास्टिक खरीदेगी जयराम सरकार, किया जाएगा बेहतर इस्तेमाल

 हिमाचल सरकार लोगों से दोबारा प्रयोग न होने वाला पॉलीथीन जैसे दूध, दही आदि के इस्तेमाल में लाए जाने वाले लिफाफे व प्लास्टिक खरीदेगी। इनका इस्तेमाल सड़कों को पक्का करने, सड़कों की धूल मिलाकर ईंटें बनाने और सीमेंट के कारखानों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
इसके लिए नीति तैयार की जा रही है जिसे प्रदेश में जल्द लागू कर दिया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शिमला के राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन व प्लास्टिक को खरीदने का जिम्मा नगर निगम, शहरी निकायों व लोक निर्माण विभाग के सुपुर्द किया जाएगा। सीमेंट कंपनियां भी दोबारा उपयोग न होने वाला पॉलीथीन व प्लास्टिक खरीद सकेंगी। प्रदेश सरकार निर्धारित मूल्य पर पॉलीथीन खरीदेगी। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्मित बैग को भी लांच किया।

More videos

See All