कांग्रेस ने बदली रणनीति, अब मोदी पर नहीं होंगे सीधे हमले

हालिया आम चुनावों में हुई करारी हार से सबक लेते हुए कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर सीधे हमले से बचने की रणनीति अपनाई है। कांग्रेस की रणनीति है कि पीएम मोदी और मोदी सरकार को घेरने की बजाय बीजेपी या बीजेपी सरकार कहकर सरकार को घेरा जाएगा। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के पहले टर्म में कांग्रेस सीधे पीएम नरेंद्र मोदी और मोदी सरकार पर कहकर हमले बोलती रही। इतना ही नहीं, राफेल मामले में कांग्रेस ने बाकायदा पीएम मोदी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' का नारा बुलंद किया। नतीजों के बाद कहीं न कहीं कांग्रेस मान रही है कि पीएम मोदी पर सीधे हमले का नुकसान हुआ है। 
इसलिए कांग्रेस फिलहाल सीधे हमले या टकराव से बचना चाहती है। दूसरा कांग्रेस को लग रहा है कि पीएम मोदी और उनके नेतृत्व में बीजेपी जिस तरह से विशालकाय बहुमत से जीत कर आई है, उसके चलते माहौल उनके पक्ष में है। ऐसे में अगर नकारात्मक हमला या घेराव होता है तो कांग्रेस को नुकसान होगा। इतना ही नहीं, इसी से जुड़ी कांग्रेस की रणनीति है कि वह किसी व्यक्ति विशेष पर या निजी हमला करने से बचेगी। निजी हमले केवल तभी होंगे, जब कोई निजी मामला होगा या ऐसा कोई मुद्दा होगा, जो किसी व्यक्ति से जुड़ा होगा। 

 

More videos

See All